1793 ई. में लार्ड कार्नवालिस द्वारा लागू किया गया स्थायी बन्दोबस्त (Permanent Settlement) ब्रिटिश भारत की एक प्रमुख भू-राजस्व व्यवस्था थी। यह व्यवस्था मुख्य रूप से बंगाल, बिहार, उड़ीसा और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में लागू की गई थी। इसका उद्देश्य भू-राजस्व.....

स्थापनाः 1 नवंबर, 1913 ई. को अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को नगर में
संस्थापकः लाला स्थापनाः 1 नवंबर, 1913 ई. को अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को नगर में संस्थापकः लाला हरदयाल अध्यक्षः सोहन सिंह प्रचार-विभाग के सचिवः लाला हरदयाल सहयोगी सदस्यः रामचंद्र, बरकतुल्ला, रास बिहारी बोस, राजा महेन्द्र प्रताप, अब्दुल रहमान एवं मैडम भीकाजी कामा। नोट : युगांतर प्रेस की स्थापना कर एक साप्ताहिक (बाद में मासिक) पत्रिका हिंदुस्तान गदर का प्रकाशन भी किया। यह उर्दू, पंजाबी, मराठी, अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में थी। पत्र का उद्देश्यः इस पत्र का उद्देश्य भारतीय सेना में विशेषकर सिक्खों में विद्रोहि की भावना पैदा करना था और उन्हें भावी क्रांति के लिए तैयार करना था विशेषः अमेरिका ब्रिटेन की तरफ से प्रथम विश्व युद्ध में सम्मिलित हुआ और इस दल को गैर कानूनी घोषित कर दिया।
~ 19 Sep, 2024