23 मार्च, 1940 ई. को मुस्लिम लीग का अधिवेशन लाहौर में हुआ। इसकी अध्यक्षता मु. अली जिन्ना ने की। इस अधिवेशन में भारत से अलग एक मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान की मांग की गयी। जिन्ना ने अधिवेशन में भाषण देते हुए कहा कि वे एक अलग मुस्लिम राष्ट्र के अतिरिक्त और कुछ स्वीकार नहीं करेंगे वे अंत तक अपने निर्णय पर अटल रहेंगे जब तक कि पाकिस्तान के निर्माण की मांग को पूर्णतः स्वीकार नहीं कर लिया जाता। 23 मार्च 1940 ई. के प्रसिद्ध प्रस्ताव का प्रारूप सिकंदर हयात खाँ ने बनाया था और उसे फजलूल हक ने प्रस्तुत किया था।
नोट - पाकिस्तान नाम सर्वप्रथम कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र चौधरी रहमत अली ने 1933 ई. में गढ़ा था जिसमें पंजाब (P), अफगानिस्तान (A), कश्मीर (K), सिंध (S) और बलूचिस्तान (TAN) आते थे।